इस लेख मे आपको तीन अलग अलग मस्त परियों की कहानी लाये है 3 Best Fairy Tales in Hindi आपके लिए हमने लिखा है। परी की कहानिया अब बच्चों को ज्यादा पसंद आ रहा हैं। यह story एकदम नयी और शिच्छा देने वाली परी कहानियां मेसे एक हैं।
आओ पढ़ते हैं – परि की कहानियां Fairy Tales in
. हिंदी रानी और परी की कहानी|story of queen and fairy in hindi
यह उस समय की कहानी है जब रानी और परी को कोई तबतक किसी ने देखा था रानी परी दोनो उसी गुफा में रहा करती थी जहां कभी कोई ब्यक्ति वहा आता जाता नहीं था और रानी और परी ने अभी तक किसी ब्यक्ति को वहा पर देखा नहीं था। रानी और परी के साथ ही एक और परी रहा करती थी जिसका नाम शांति परी था। उस परी से आप कुछ भी मांग लो तो वह सभी की इच्छाए पूरी करा करती थी।
रानी परी जहां रहा करती थी वह गुफा जंगल के बीच में स्तित था इस नाते वहां पर किसी का आना जाना नहीं था , लोग वहाँ आने जाने से भय खाते थे इसीलिए आज तक कोई इस गुफा को नहीं पहुंच पाया था। यहाँ पर यह दोनों परियां कैसे आई इसका अंदाजा आज तक किसी को नहीं है, इनके बारे में ख़ास जानकारी किसी को नहीं है।
एक दिन की बात है जब एक जादूगर अपनी जादू की कला का अभ्यास कर रहा होता है। वह ज़्यदातर उसी जंगल में अभ्यास करता था। किन्तु एक दिन वह अभ्यास करते करते वह जादूगर जंगल के बीचो बिच में जा पहुचा तभी जादूगर ने उस गुफा को देखा जिसमें वह दोनों परियां रहा करती थी।
इसके पहले जादूगर भी उस गुफा तक नहीं पहुंचा था इस नाते वह जादूगर उस गुफा का एक बार घूमना चाहता था जब उसने अंदर गया तो गुफा में रखें हुए बढ़िया-बढ़िया चीजों को देखने के लिए गुफा में अंदर घुसता चला जाता है जिस समय वह अंदर जाता है चारों तरफ के नजारा देखकर वह दंग रह जाता है वहां की बनावट कहीं के महल से कम नहीं थी जादूगर अभी अंदर घुसता चला जाता है उसको कोई नजर नहीं आ रहा था यह इस नाते क्योंकि उस समय वह दोनों परियां वहां से कहीं दूर चली गई थी
जादूगर किस नाते परेशान हो रहा था कि यहां पर आखिर में रहता कौन है और जानने की इच्छा में वह इधर उधर घूम ही रहा था उसके बाद अचानक इच्छा परी उसके सामने आ जाती है जादूगर को देखकर वह उससे पूछने लगती है कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो और तुम्हारा घर बार कहां है जादूगर ने जब अच्छा परी को देखकर चकाचौंध रह जाता है और तुरंत वह बोल पड़ा की मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और उसके बाद हम दोनों इसी गुफा में जीवन यापन करेंगे
यह मानसिकता परी को बिल्कुल अच्छा नहीं लगती है वह गुस्से से बिल्कुल लाल हो चुकी थी परी ने अपने जादू से उस व्यक्ति को बंदी बनाना चाहा लेकिन वह भी जादूगर ही था इस नाते ऐसा कुछ नहीं होने दिया बात यह भी था जादूगर इच्छा परी से ज्यादा जानकार और शक्तिशाली भी था
आखिरकार उसने इच्छा परी को पकड़ ही लिया उस समय रानी परी जंगल में कहीं और घूम रही थी टहलते टहलते रानी परी एक अनजान जगह पर पहुंच जाती हैं उनकी मुलाकात कहीं के राजकुमार से हो जाता है रानी परी से राजकुमार ने घंटो बातें की उसके बाद रानी परी उस राजन को अपनी गुफा में लेकर आ गई
आओ पढ़ते हैं – पूजा पाठ हिन्दू को क्यों है जरुरी | how to do puja at home
वह सब लोग जब अंदर आते हैं इच्छा परी को बंधक बनाया देख रानी परी का दिमाग खराब हो गया और बात यह भी था उस वक्त वह जादूगर गुफा के और दिशा में और सब चीजें देखने के लिए किसी दिशा में जा चुका होता है, इच्छा परी ने अपने ऊपर भी दे भैया आप बीती बताने लगते हैं तत्पश्चात रानी परी ने इच्छा परी को आजाद कराया
तभी राजकुमार रानी परी इच्छा परी ने मिलकर एक योजना बनाई की उस जादूगर को अब सबक सिखाया जाएगा उसके बाद तीनो लोग मिलकर उस जादूगर का इंतजार करने में जुट जाते जाते हैं जिस वक्त जादूगर आया उसने नजर घुमाई तो देखा वहां पर इच्छा परी कहां पर नहीं थी इंतजार कर रहे होते जादूगर पर रानी परी ने अपना जादू चला कर उसको पकड़ लेती है
उसके बाद इच्छा परी और रानी परी ने मिलकर उन्होंने अपना जादू चलाना शुरु किया और उस जादूगर को पकड़ कर अपना गुलाम बना लिया इस समय केवल वह दोनों पारियों का गुलाम बनकर सेवा करता रहा ठीक उसी के बाद राजकुमार और परी दोनों ने शादी कर लिया ठीक उसी गुफा में रहने लगे यह सब इस नाते हो सका की रानी ने शर्त रखी थी के वह जब उस राजकुमार से शादी करेंगी उसको वहीं पर रहना ही होगा
two angels
2 नटखट परियों की कहानी | Jadui Fairy ki Kahani
नटखट परी बहुत ही स्वरूप के कारण बहुत शरारती हुआ करती थी और उनका नाम छोटा परी हुआ करता था उनकेे पिता का नाम राजा एवं उनके माता का नाम नहीं हुआ करता था परी के माता पिता बहुत ही प्रॉब्लम में रहा करते थे उनको दुख यह बात का था कि वह जहां भी छोटी परी को खेलने को बोलते थे वहां वह नहीं रहती थी कहीं और ही चली जाती थी यह सब बातों से बहुत वह दुखी रहते थे यह सब बातों से परेशान होकर उनके घर वालों ने छोटी परी को पढ़ाना चाहते थे
एक दिन ऐसा भी हुआ जब पूरे घर वालों का डांट पढ़ा तो उसके बाद जब छोटी परी ने अपनी किताब खोली दो अपने जादू से उसको उड़ाना शुरू किया यह सब देखें बाबा का भी होश उड़ गया फिर बाबा ने छोटी परी को समझाने लगे की सही से नहीं पढ़ोगी लिखोगे तो आगे जीवन में बहुत सारे परेशानियां को झेलना पड़ेगा
एक दिन ऐसा भी हुआ जब सब लोगों के निरंतर डांट पड़ने के कारण वह परेशान सी हो चुकी और वह सुनसान जगह पर जाकर कहीं एकांत में जाकर बैठ गई फिर वह अपने बारे में सोचने लगी कि अगर हम ऐसा ना होते तो हमको ऐसी डांट नहीं पड़ती ठीक उसी के बाद से कोई उसको कहीं बाहर घुमाने नहीं ले जा रहा था और वह जाकर किसी पार्क मैं बैठकर अपना वक्त गवाने लगती है, ठीक उसी वक्त वहां पर एक जादूगर आ जाता है वह देखता है कि वहां पर एक छोटी परी बैठी हुई होती है
जादूगर के मन में पकड़ा जाता है उसने सोचा कि अगर हम परी को पकड़ कर राजा के सम्मुख कर देते हैं तो राजा खुश होकर हमको मुंह मांगा वरदान देंगे उस जादूगर में छोटी परी को पकड़कर अपने साथ ले गया उसके बाद दूसरे दिन वह छोटी परी को लेकर राजा के दरबार में पहुंच गया उसने बोला कि आपके की छोटी परी मैं पकड़ कर ले कर आया हूं
और उसने राजा को धमकी देख कर आया कि अपने साम्राज्य का अब तक हमको एक तिहाई हिस्सा नहीं मिल जाता तो तब तक हम छोटी परी को नहीं देंगे और उसने दो-तीन दिन का टाइम देखकर चला आया जादूगर को यह मालूम नहीं था की छोटी परी बहुत ही ज्यादा शरारती थी
छोटी परी ने जादूगर के संपूर्ण सामानों को इकट्ठा कर अपना रास्ता बना लिया और वहां से चल पड़ी जिस वक्त जादूगर घर आता है तो उसने छोटी परी को नहीं देखा पूरे घर में टहल टहल के देखने लगा पूरा घर का सामान पूरी तरीके से चुका था वह बहुत चिंतित हुआ उसको यह चिंता खाए जा रही थी की 2 से 4 दिन में राजा का आधा साम्राज्य मिलने वाला था यह भी मौका उसके हाथ से निकल गया और साथ में राजा को दिए हुए वचनों पर पानी भी फिर चुका था छोटी परी निकल चुकी थी
फिलहाल छोटी परी को जादूगर ने बहुत ढूंढा लेकिन तो वह उसको कहीं मिली नहीं ढूंढते ढूंढते हुए वह थक गया और हार मान का घर चला गया यह भी बात थी कि उधर राजा जी भी बहुत परेशान हो रहे थे राजाजी के समझ में नहीं आ रहा था की आखिर मैं क्या करें ठीक उसी समय राजा की नजर उस परी पर पड़ी वह हवाओं के साथ उड़ती हुई आ रही थी छोटी परी राजा के सम्मुख जाकर उनके गोद में बैठ गई और पूरा समाज उनको देखने में लग गया
जिस समय जादूगर के चंगुल से बचकर छोटी परी चली आती हैं यह सब देख राजा को बहुत प्रसंता होती है और वह खुश होकर पूरे साम्राज्य में निमंत्रण भेजवा देते हैं के गरीबो में दान दिए जाएं अपनी बेटी को पाकर राजा ने खूब धन संपत्ति दान किए और कुछ दिनों के लिए अपने साम्राज्य का खजाना का द्वार खुलवा दिए
लाल परी की सम्पूर्ण कहानी|Story of Red Fairy (in Hindi)
खुशी ने बोला की आज हमको परियों वाली कहानी सुनाओ परियों की कहानी सुनना उसको बहुत पसंद था वह सप्ताह में दो-तीन बार परियों की कहानी सुनती थी यह बात इसलिए है कि वह खुद परियों की ही जैसे थी उसके मां ने उसको कुछ समय रुकने को बोला साथ में यह भी कि जब हम खाना बना लेंगे उसके बाद हम तुमको परियों वाली खूबसूरत एवं बेहतरीन बेहतरीन कहानियां सुनाना शुरू करूंगी
उस वक्त खुशी अपना ड्रेस जल्दी से बदल कर वह जाकर अपने बिस्तर पर जाकर लेट जाती है और अपने मां का इंतजार करने लगती है उसके मां ने खाना बना लेने के बाद उसके पास जब पहुंचती हैं खुशी को अपने गोद में बिठाकर कहानियां सुनाना शुरू कर देती हैं
बहुत समय की पहली की बात है कि जब लाल परी हुआ करती थी जिसको कलेजे से ज्यादा रानी परी चाहती थी लाल परी अगर कुछ भी मांग लेती तो उसे रानी परी उसे हर हाल में पूरा करने में लग जाती थी और कभी भी उसको मना नहीं करती थी हमेशा उसके संपूर्ण इच्छाओं को पूरा करके ही दम लेती थी एक दिन जब ऐसा हुआ की लाल परी के मन में ख्याल आया कि इस पृथ्वी लोक पर संपूर्ण भ्रमण किया जाए और यह भी बात उसको जानना था पृथ्वी कैसे टिकी हुई है इसको हमको निश्चित ही जानना है
यह बातों को लाल परी ने इच्छा परी के सामने रख दिया रानी परी ने सबसे पहले उसको मना किया बाद में जाकर वह भी रजामंदी हो गई लाल परी ने पृथ्वी पर जाने के लिए रजामंदी तो दे दी किंतु परी की भी एक शर्त रखी हुई थी
इसके लिए पर तुमको रात को ही जाना है और सूरज की पहली किरण निकलते हैं तुमको वापस आना है यह सभी सुनाते बताने लगती हैं की सूरज की पहली किरण पढ़ते ही परी की सारी पंखे जलकर खाक हो जाएंगे इसका मतलब यही है कि उसके शरीर से पूरा पंख गायब हो सकते हैं उसके बाद तुम परीलोक को वापिस आ आना बहुत मुश्किल का कार्य है तुमको हमेशा के लिए पृथ्वी लोक पर रह जाना पड़ेगा
उस लाल परी ने ठीक हीं बताया था ऐसा भी सुनाते हैं कि वह पृथ्वी लोक जाने के लिए बहुत इच्छुक हुआ करती थी रानी परी ने लाल परी को बताया कि वहां पर तुम अकेले नहीं रह पाओगी और तुम्हारे साथ दो चार परियां और जाएंगी जो तुम्हारा देखभाल एवं मदद करने में सहभागी बनेंगे
तीनों प्रिया बहुत खुश होकर तैयार हुई थी कि उनको पृथ्वीलोग पर घूमने का मौका मिलेगा आधी रात हो जाने के बाद आप लोग बहुत ही बेसब्री से इंतजार करने में लगे हैं पृथ्वी लोक पर जब ही अंधेरा होता है रानी परी अपने सभी परियों को आंखों को बंद करने को बताया और चारों पृथ्वी लोक की तरफ रवाना हो जाते हैं
जब वह सब परियों ने आंख अपना खोला तो उनको चारों तरफ सुंदर सुंदर फूल और तीलियों का मैंडरा रही थी और वहां पर खूब ठंडी ठंडी हवाएं चल रही होती हैं तत्पश्चात सभी परियों ने नाचना गाना शुरू कर दिया पता नहीं कहां से धीमी गति में संगीत की आवाजें सुनाई देने लगी नहीं संगीत सुनाई देना बंद हो गया विलुप्त हो गया खुशी ने धीरे से अपने बिस्तर से उतार कर अपनी घर के बाहर खिड़की खोल कर देखने लगती हैं उसने देखा कि जन्नत की सारी पर या उसके ही आंगन में उतर कर आ गई है
खुशी ने देखा कि सभी परियों ने एक लाल रंग का ग्राउंड पहना हुआ था एवं सर पर छोटा सा मुकुट लाल रंग का पत्थर चढ़ा हुआ करता है उसके चारों तरफ माध्यम नीले रंग का प्रकाश फैला हुआ होता है
लाल परी के इर्द-गिर्द ए तीनों परियां मन मस्त होकर नाच रही थी जो की लाल परी के जैसा सुंदर दिख भी रही थी सभी परियों को यह जानकारी नहीं था के उन्हें नन्ही परी आंखें मोहित करके उनको देख रहे हैं खुशी के घर के बगल से यह सब संपूर्ण नजारा बिल्कुल बखूबी भी दिख रहा था उसको इतनी खुशियां मिली उसने सोचा कि हमको जो बचपन में माता ने बताया था वह सब हम साक्षात अपने आंखों से देख पा रही हूं
खुशी ने परियों की यह सब लीला देख मोहित हो चुकी थी कि उसे एक समय का पता ही नहीं चला की वह मां की कहानी एकदम सो गई सुबह जब उठना हुआ तो उनको घर वालों ने आवाज लगाकर उठाया तब जाकर उसकी आंखें खुल पाई
खुशी की माता ने जब सवेरे सवेरे उसको आवाज लगाई तो वह एकदम चौक कर उठी और बोली यह क्या है मैं तो सपना देख रही थी तत्पश्चात उसने अपने आंगन में जाकर देखा ठीक वहां पर उसको कोई एक चम चम चमकता हुआ एक पत्थर दिखाई दिया उसको उठाकर खुशी ने अपनी स्कूली बैग में रख लिया और तैयार होकर चली गई
हम विश्वास करते हैं कि आपको यह कहानी बहुत खूब पसंद आई होगी और आशा भी करते हैं कि हमको कमेंट करके जरूर बताएं आपको कैसा लगा यह परियों की कहानी पूरी स्टोरी पढ़ लेने के बाद आप जरूर कमेंट करें
इसे भी पढ़े गरीबो की बुरी कहानी | When will the poor get freedom