सप्‍ताह के 7 दिनों के अपने-अपने महत्व: जानिए किस दिन कौन सा व्रत करने से चमक जायेगी किस्मत | Fasting for the whole round of the week.

रविवार के कितने व्रत रखने चाहिए


किस दिन व्रत करने के क्‍या लाभ होते हैं

सनातन धर्म में व्रत-उपवास का बहुत ही महत्वपूर्ण  माना गया है। इस  व्रत से न केवल भक्‍त और इस्वर के बीच की दूरी कम होते हैं बल्कि तन और मन की शुद्धि बृद्धि के लिए भी बहुत उपयोगी माने जाते हैं। वहीं इसका स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भी माना जा रहा है कि सप्‍ताह में केवल एक दिन व्रत करने से हमारा पाचन जहां बेहतर हो जाता है वहीं शरीर से अनेको दूषित पदार्थ भी बाहर निकल जाया करते हैं। चले जानते हैं हप्ते के सातों दिनों के बारे में छुपी रहस्य किस दिन व्रत करने के क्‍या फायदा होता हैं।


 

रविवार का व्रत


रविवार के दिन की पूजा सूर्यदेव की होती है। सूर्यदेव जहां हमारे प्रतिष्ठा की रक्षा किया करते हैं तो वहीं आरोग्‍य भी प्रदान किया करते हैं अथवा इसके साथ ही हमारे जीवन सैली को सही दिशा देने के काम करती है  ज्‍योतिष के माने तो ऐ सारी सूर्यदेव ही किया करते हैं। हर रविवार को व्रत रखने से कुंडली में सूर्य देव की स्थिति बेहतर हो जाती है। रविवार का व्रत करने से समाज में आपका आदर बढ़ता है।



सोमवार का व्रत


सोमवार का व्रत उन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद हो जाता है, जो गुस्‍से के बड़े तेज माने जाते हो या फिर जिनके स्‍वभाव में उग्रता रहती हो। सोमवार का तिथि  शिवजी को समर्पित होता है अथवा इसके साथ ही यह दिन चंद्रमा को भी समर्पित होता है। जिन ब्यक्तिओ की कुंडली में चंद्रमा की दशा भारी पड़ जाते हो उनको यह व्रत करना अवश्य करना चाहिए। इस व्रत को करने से उन्‍हें खास लाभ प्राप्त होता है।



मंगलवार का व्रत


मंगलवार का व्रत बड़े नियम और संयम से भरपूर होता है। यह दिन हनुमानजी को समर्पित है और इसके अलावा जिन ब्यक्तिओ की कुंडली में मंगल की दशा ठीक नहीं होती है। उन लोगों के लिए यह व्रत करना बहुत फायदेमंद सबित हो जाता है। उन्हें मंगलवार के दिन नमक का सेवन हो सके तो ना हीं करे तो बेहतर है । धन सम्पत्ति का अभाव मिटाने में भी यह व्रत बेहद प्रभावशाली माना गया है।


 जानिए, साल के 12 महीनों के कैसे नामकरण हुए~articles in hindi 


बुधवार का व्रत


बुधवार का दिन बुद्धिप्रदाता ग्रह बुध एवं विघ्‍नहर्ता गणेश भगवान् को समर्पित है। कुछ लोग इस दिन भी व्रत रखा करते हैं और गणेशजी की पूजा याचना किया करते हैं। इस व्रत को करने से हम पर गणेशजी की कृपा हमेशा बानी रहती है उसके साथ ही बुध ग्रह के शुभ प्रभाव भी प्राप्‍त हुआ करते हैं। बुधवार का व्रत रखने वाले ब्यक्ति को हरी-हरी वस्‍तुओं का दान करने की जरूरत होती है । बुधवार के दिन सुहागिन औरतो को हरी चूड़ियां भेंट करने से आपके घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ाने चांस बढ़ जाती है।

 


बृहस्‍पतिवार का व्रत


यह व्रत खास तौर पर औरते ही रखती हैं और इस व्रत में पीले कपड़े पहनने के साथ-साथ पीली वस्‍तुओं का सेवन भी करना अथवा पीली वस्‍तुओं का दान करने की जरूरत होती है बेहतर माना गया है। इस व्रत का संबंध  विष्‍णु भगवान् को प्रसन्‍न करने से पूर्ण होता है साथ में ही कुंडली में गुरु भी बलवान हो जाता है। गुरु के मजबूत होने से हमारा दिमाग बड़े तेज काम करता है और मन की भरष्ट चंचलता दूर हो जाती है। इस व्रत में आपको नमक का प्रयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए।



शुक्रवार का व्रत


शुक्रवार का तिथि जहां माँ वैभव लक्ष्‍मी की पूजा याचना के लिए माना गया है तो वहीं ज्‍योतिष के मुताबिक यह दिन भौतिक सुख सुविधाएं देने वाले ग्रह शुक्र को समर्पित रहता है। यह व्रत उन ब्यक्तिओ के लिए बड़े  फायदेमंद होते है जो आज तक पिता नहीं बन पाए हैं। ऐसा मान्यता है कि इस व्रत को निरंतर करने से ओज की रक्षा होती है अथवा वीर्य बलवान होता है। साथ ही उत्सर्जन और प्रदर रोग जैसी भयानक बीमारियां को नष्ट  लिए काफी फायदेमंद होता है।


 


शनिवार का व्रत


शनिवार का व्रत करने से उन ब्यक्तिओ को बड़ी फायदा होती है जो सांसारिक परेशानियों से घिर चुके हैं। बजरंग बली हर तरह के संकट से हमारी रक्षा करते हैं। वहीं इस दिन व्रत रखने से हमारे ऊपर से शनि के दुष्‍प्रभाव भी नम होते हैं अथवा हमें सद्बुद्धि की प्राप्ति हो जाती है। इस तिथि को व्रत करने के साथ ही हमें सुंदरकांड का पाठ भी करना बहुत जरूरी होता है । ऐसा करने से जहां हमें मनोवांछित फल की प्राप्ति के साथ में शनिदेवता  का आशीर्वाद भी प्राप्त हो जाता है और शनि ग्रह के दुष्‍प्रभाव भी नम हो जाते हैं।

और नया पुराने